18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन आवेदन कर पायं बेरोजगारी भत्ता, योगी सरकार ने शुरू किए रजिस्ट्रेशन, जानें किसको मिलेंगे कितने पैसे

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के चलते सरकार ने उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है इसके तहत इंटर से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने वाले युवाओं को आधारभूत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भत्ता दिया जाएगा। भत्ते के लिए युवक sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Nov 23, 2021

bhatta.png

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवा बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिय है। इस योजना के तहत 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु के वह नौजवान जो इंटर या स्नातक पास है और आर्थिक रुप से कमजोर है उन्हें 1000 से 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ते के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं जहां पर रजिस्ट्रेशन कराकर भत्ता प्राप्त किया जा सकता है।

इंटर से ग्रेजुएशन तक के युवाओं को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के चलते सरकार ने उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है इसके तहत इंटर से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने वाले युवाओं को आधारभूत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भत्ता दिया जाएगा। भत्ते के लिए युवक sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भत्ते से गरीब युवाओं को मिलेंगी आधारभूत सुविधाएं

देश में बड़ी संख्या में ऐसे युवक हैं जिनको मनचाही नौकरी नहीं मिल पा रही है या फिर उन्हें थोड़े समय के लिए ही नौकरी मिलती है। बड़ी संख्या में ऐसे युवक हैं जिनके पास पैसे की समस्या है और वह नौकरी के लिए फॉर्म भी नहीं भर सकते। ऐसे में सरकार ने इन युवाओं को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था की है। ऐसे में बेरोजगारी भत्ता से मिलने वाले पैसों को युवक अपनी पढ़ाई व नौकरी के लिए आवेदन करने में खर्च कर सकेंगे।