20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board में 3 लाख छात्रों ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन, वजह जान रह जाएंगे हैरान

पिछली साल के मुकाबले इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में भारी कमी आई है। यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, नकल पर शिकंजा कसने की वजह से यह नंबर घट गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 22, 2023

up_board_exam.jpg

साल 2024 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में आयोजित की जा सकती है। यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर सकता है। इस साल कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में करीब 3.76 लाख छात्रों ने कम रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस साल 55 छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा साझा की गई है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने नवीनतम रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि आने वाले फरवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा किया है। वहीं, पिछले साल यूपी बोर्ड में 58,67,398 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।

यह भी पढ़ें: फुल शर्ट पहनना मना, स्टाइलिश बाल वालों की नो एंट्री...UPSSSC PET के लिए जारी हुआ ये ड्रेस कोड

परीक्षा में सख्ती बनी रजिस्ट्रेशन में गिरावट का कारण
यूपी बोर्ड ने स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय दिया था। पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में करीब साढ़े तीन लाख कमी हुई है। यूपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में लागू की गई सख्त परीक्षाएं और नकल विरोधी उपाय भी रजिस्ट्रेशन में गिरावट का एक बड़ा कारण हो सकते हैं।