21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 2,579 सक्रिय केस, 24 घंटे में मिले 758 संक्रमित मरीज

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 758 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं फर्रुखाबाद में एक कोरोना रोगी की मौत हुई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Apr 14, 2023

UP Corona Update

यूपी के 75 जिलों में से 68 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज

यूपी में योगी सरकार ने बढ़ते कोरोना मामले को देख कर अलर्ट है। सरकार ने सभी जिलों के कोविड अस्पतालों को खोलने के लिए कह दिया है। सरकार सरकार ने दावा किया है कि यूपी में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार पूरी नजर रख रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 758 नए रोगी मिले। करीब आठ महीने बाद एक दिन में इतनी अधिक संख्या में रोगी मिले हैं।

शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 202 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 130, गाजियाबाद में 72, मेरठ में 58, वाराणसी में 11, प्रयागराज में 11, बुलंदशहर में 18 और आगरा में 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं फर्रुखाबाद में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम में खुलासा, असद और गुलाम के शरीर में मिले 3 गोली के घाव, पीठ से बह रहा था खून

15 दिनों में 7 गुना बढ़ें कोविड मरीज
राज्य में कोविड सक्रिय मरीजों की संख्या 2,579 हो गई है। बीते 15 दिन पहले सिर्फ 352 सक्रिय केस थे। ऐसे में पिछले 15 दिनों में कोरोना का संक्रमण सात गुणा तक बढ़ा है। अब तक 68 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। बीते 24 घंटे में 48,635 लोगों की कोरोना जांच की गई।

बहराइच समेत 7 जिले हैं अभी कोरोना मुक्त
कोरोना के सबसे ज्यादा 573 मरीज लखनऊ में हैं। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 464, गाजियाबाद में 347, मेरठ में 100 और प्रयागराज में 64 एक्टिव केस हैं। अब सिर्फ सात जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। जो जिले संक्रमण से मुक्त हैं उनमें बदायूं, बहराइच, हाथरस, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा और मऊ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: बिहू ट्वीट को लेकर ट्रोल होने के बाद हेमा मालिनी ने मांगी मांफी, बोली- गलती हो गई, यह असम का है त्योहार