
यूपी के 75 जिलों में से 68 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज
यूपी में योगी सरकार ने बढ़ते कोरोना मामले को देख कर अलर्ट है। सरकार ने सभी जिलों के कोविड अस्पतालों को खोलने के लिए कह दिया है। सरकार सरकार ने दावा किया है कि यूपी में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार पूरी नजर रख रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 758 नए रोगी मिले। करीब आठ महीने बाद एक दिन में इतनी अधिक संख्या में रोगी मिले हैं।
शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 202 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 130, गाजियाबाद में 72, मेरठ में 58, वाराणसी में 11, प्रयागराज में 11, बुलंदशहर में 18 और आगरा में 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं फर्रुखाबाद में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
15 दिनों में 7 गुना बढ़ें कोविड मरीज
राज्य में कोविड सक्रिय मरीजों की संख्या 2,579 हो गई है। बीते 15 दिन पहले सिर्फ 352 सक्रिय केस थे। ऐसे में पिछले 15 दिनों में कोरोना का संक्रमण सात गुणा तक बढ़ा है। अब तक 68 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। बीते 24 घंटे में 48,635 लोगों की कोरोना जांच की गई।
बहराइच समेत 7 जिले हैं अभी कोरोना मुक्त
कोरोना के सबसे ज्यादा 573 मरीज लखनऊ में हैं। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 464, गाजियाबाद में 347, मेरठ में 100 और प्रयागराज में 64 एक्टिव केस हैं। अब सिर्फ सात जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। जो जिले संक्रमण से मुक्त हैं उनमें बदायूं, बहराइच, हाथरस, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा और मऊ शामिल हैं।
Updated on:
14 Apr 2023 09:39 pm
Published on:
14 Apr 2023 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
