
Coronation treatment done with a satchel in bhilwara
लखनऊ. यूपी में रविवार को 3,953 कोरोना (Coronavirus in UP) के नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में दूसरी बड़ी संख्या है। वहीं बीते दिनों लखनऊ में प्रतिदिन सर्वाधिक कोरोना (Corona) के मामले आ रहे थे, लेकिन अब लग रहा है कि कानपुर नया केंद्र बनता जा रहा है। रविवार को कानपुर में रिकॉर्ड 504 नए मामले सामने आए हैं। वहीं लखनऊ में 391, गोरखपुर में 179, जौनपुर में 143, बरेली में 141 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं प्रदेश भर में कोरोना से आज 53 की मौत हुई है, इनमें लखनऊ में 14, कानपुर में 11, बरेली में 5 मरीजों शामिल हैं। जिसके साथ ही कुल मृतकों का आंकड़ा 1730 पहुंच गया है। अभी तक 53357 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में कोरोना के 37834 एक्टिव मामले। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 92921 हो गई है।
एक दिन में हुए 1,14,822 टेस्ट-
यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया कि कोविड-19 के उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके 1,861 व्यक्तियों को डिस्चार्च किया गया है। शनिवार को कोरोना की जांच के लिए किए गए 1,14,822 टेस्ट्स के साथ उत्तर प्रदेश दैनिक कोरोना वायरस संक्रमण परीक्षण के मामले में सभी राज्यों में शीर्ष पर बना हुआ है।पिछले 5 दिनों में प्रदेश में प्रतिदिन औसत टेस्ट्स 01 लाख से अधिक रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के नियन्त्रण व उपचार के लिए टेस्टिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में शनिवार अगस्त, 2020 को एक दिन में कुल 1,14,822 टेस्ट किए गए। यह टेस्ट आरटी-पीसीआर ट्रू-नैट मशीनों तथा रैपिड एण्टीजन टेस्ट के माध्यम से किए गए।
Published on:
02 Aug 2020 07:21 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
