
CM yogi
लखनऊ. यूपी में कोरोना (coronavirus in UP) की संख्या 241000 पार पहुंच गई है। बुधवार को 5716 नए कोरोना (Covid 19) मामले सामने आए हैं। यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) का बयान कि प्रदेश में 5716 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 56,459 है। तो वहीं पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 1,81,364 पहुंच गई है। उन्होंने बतायि कि यूपी में मंगलवार को 1,36,240 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 59,13,584 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 56,459 है जिसमें से 28,609 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,08,056 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है।
सीएम ने टेस्टिंग में वृद्धि करने के दिए निर्देश-
सीएम योगी ने टीम 11 संग बैठक में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत प्रदेश में प्रत्येक दशा में कोविड-19 के 1.50 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। मुख्यमंत्री जी ने जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में मेडिकल टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कोविड तथा नॉन कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन के कम से कम 48 घंटे के बैकअप की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सालयों में कम से कम 48 घंटे की ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से जनपदीय स्तर के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन 1076के माध्यम से भी स्वास्थ्य की निरन्तर जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।
Published on:
02 Sept 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
