scriptUP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 63800 पहुंचा, अब तक 1387 की मौत | UP Coronavirus Cases LIVE Update number of infected reached 63800 | Patrika News
लखनऊ

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 63800 पहुंचा, अब तक 1387 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड 2984 नए केस मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 22,452 हो गए हैं।

लखनऊJul 26, 2020 / 08:41 am

नितिन श्रीवास्तव

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 63800 पहुंचा, अब तक 1387 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 63800 पहुंचा, अब तक 1387 की मौत

लखनऊ. UP coronavirus Cases LIVE Update : कोरोना वायरस का संक्रमण एक दिन में मिलने वाले नए केसों की संख्या का रिकॉर्ड हर दिन तोड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड 2984 नए केस मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 2712 मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 2191 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में अब तक कुल 39,903 रोगी ठीक हो चुके हैं। जबकि 39 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1387 हो गई। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 63,800 पहुंच गया है। एक्टिव केस बढ़कर 22,452 हो गए हैं। शनिवार को लखनऊ में सबसे ज्यादा 429 रोगी मिले, जिन्हें मिलाकर यहां अब कुल एक्टिव केस 3337 हैं। जो प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं।

जुलाई में टूटा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 57,068 नमूनों की जांच की गई, जबकि शुक्रवार को 50,697 जांचें हुई थीं। अभी तक पूरे प्रदेश में 17,62,416 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। यूपी में जुलाई महीने के 25 दिनों में ही 40,902 मरीज मिल चुके हैं, जबकि मार्च से जून तक सिर्फ 23,070 मरीज मिले थे।

39 लोगों की मौत

यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 39 व्यक्तियों की मौत हुई, उनमें कानपुर और वाराणसी के पांच-पांच, गोरखपुर में चार, प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद और सुल्तानपुर में दो-दो तथा लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, हरदोई, संतकबीरनगर, रामपुर, इटावा, कन्नौज, मऊ, पीलीभीत, रायबरेली, भदोही, बहराइच और बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं बीते 24 घंटे की सैंपल टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 24 घंटे में 429, बलिया में 174, कानपुर में 171, वाराणसी में 164 और गाजियाबाद में 101 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। श्रावस्ती प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां पर बीते 24 घंटा में एक भी संक्रमित नहीं मिला।

कोरोना मीटर यूपी, 26 जुलाई

कुल केस- 63,800
नए मरीज- 2984
ठीक हुए- 39,903
एक्टिव केस- 22,452
अब तक मौत- 1387
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो