यूपी में बीते 24 घंटों में 8334 नए कोरोनावायरस संक्रिमितों की पुष्टि हुई है। वर्तमान में यूपी में एक्टिव केस की कुल संख्या 33,946 है, इनमें 33,563 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस दौरान 335 कोरोना से ठीक भी हुए। राजधानी लखनऊ में सोमवार को 1155 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
लखनऊ. यूपी में बीते 24 घंटों में 8334 नए कोरोनावायरस संक्रिमितों की पुष्टि हुई है। वर्तमान में यूपी में एक्टिव केस की कुल संख्या 33,946 है, इनमें 33,563 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस दौरान 335 कोरोना से ठीक भी हुए। राजधानी लखनऊ में सोमवार को 1155 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 21.39 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण, 9.48 करोड़ से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोनावायरस अपडेट (Coronavirus Update) दिया। प्रदेश में 09 जनवरी को एक दिन में कुल 12,01,597 डोज दी गयी, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 2,49,079 डोज दी गयी है। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोगों को पहली डोज 13,23,06,731 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 89.75 प्रतिशत है।
दूसरी डोज 7,91,46,015 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 53.69 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,14,52,746 डोज दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 24,22,915 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 17.29 प्रतिशत है। अब तक कुल मिलाकर 21,38,75,661 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
कोरोना वायरस गाइडलाइन covid 19 new guidelines -
कोविड से संबधित किसी प्रकार की भ्रामक खबर पर भरोसा न
करे और न ही किसी प्रकार से भयभीत हो
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है
कार्यालयों में रोस्टर के आधार पर केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाए
हर संस्थान में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करें
आने वाले कर्मचारियों की जांच करें
सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं
जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे दूसरी डोज भी जरूर लें
कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है
टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें
कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी -
विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ-सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। घबराने की नहीं, सावधानी और सतर्कता की जरूरत है।