1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधवा से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और सात लाख रुपये भी ठगे

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म और करीब सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने आरोपी मो. फैसल को मऊ जिले के कोपागंज से गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Rai

May 09, 2025

UP Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म और करीब सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने आरोपी मो. फैसल को मऊ जिले के कोपागंज से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी फैसल, मऊ के कोपागंज का निवासी है और वहां 'रिम गारमेंट्स' नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता है। पुलिस के अनुसार, फैसल ने मई 2024 में कोलकाता निवासी महिला को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। बातचीत बढ़ने पर उसने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया और विश्वास दिलाया।

फैसल ने महिला को लखनऊ बुलाया, जहां होटल में उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया गया। इसके बाद वह कोलकाता भी गया और कुछ समय महिला के घर पर रुका। इस दौरान फैसल ने महिला के परिजनों से भी मुलाकात कर जल्द शादी करने की बात कही।

पीड़िता का आरोप है कि शादी का भरोसा देकर फैसल ने उससे 2.14 लाख रुपये ऑनलाइन और 5 लाख रुपये नकद लिए। बाद में आरोपी ने महिला को मऊ बुलाया लेकिन शादी की बात टालता रहा। इसी दौरान वाराणसी और मऊ के विभिन्न होटलों में कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

कुछ समय बाद महिला को पता चला कि फैसल किसी और लड़की से शादी की योजना बना रहा है। जब उसने विरोध किया, तो फैसल ने संपर्क तोड़ दिया और दूरी बना ली।

महिला ने सबसे पहले इस मामले की शिकायत कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में की थी, लेकिन जांच में सामने आया कि अधिकांश घटनाएं लखनऊ में हुई हैं। इसके चलते मामला आलमबाग पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। आलमबाग पुलिस ने 30 अप्रैल को केस दर्ज किया और 8 मई को मऊ पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।