7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को योगी सरकार ने दी राहत, 28 फीसद की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता

UP Government Employees and Pensioners Dearness Allowance at 28Percent- उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। योगी सरकार राज्य के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देगी।

2 min read
Google source verification
UP Government Employees and Pensioners Dearness Allowance at 28Percent

UP Government Employees and Pensioners Dearness Allowance at 28Percent

लखनऊ. UP Government Employees and Pensioners Dearness Allowance at 28Percent. उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। योगी सरकार राज्य के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के इस ऐलान से राज्य के कर्मचारियों को पहली जुलाई से 28 फीसद महंगाई भत्ता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य कर्मचारी डेढ़ साल से ज्यादा समय से वेतन और पेंशनर्स अपनी पेंशन बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों को अभी 17 फीसदी की दर से डीए का भुगतान हो रहा है।

डीए और डीआर के भुगतान पर लगी रोक हटी

दरअसल, कोरोना महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर पहली जनवरी, 2020 से बीती 30 जून तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनरों को महंगाई राहत (डीआर) के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी। इस वजह से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिये जाने वाले डीए व महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया था। पिछले महीने केंद्र सरकार ने बढ़ी हुई दर से डीए और डीआर के भुगतान पर लगी रोक को हटाने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से 28 फीसदी की दर से डीए के भुगतान करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद उनकी यह मुराद पूरी होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: प्राइमरी स्‍कूलों में शिक्षकों के तबादले का नया आदेश, अब इस नियम से होगा तबादला

ये भी पढ़ें:आम आदमी को महंगाई का झटका, 25 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब 1765 का मिलेगा यह सिलेंडर, जानें नए रेट