28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

102 और 108 एम्बुलेंस सेवा देने वाली कम्पनी को टेंडर खत्म करने का नोटिस

उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन करने वाली कम्पनी जीवीके को सरकार ने नोटिस जारी किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Aug 11, 2017

Lucknow Health News

102 ambulance service

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन करने वाली कम्पनी जी वी के को सरकार ने नोटिस जारी किया है। सरकार ने जी वी के को टेंडर खत्म करने का नोटिस जारी किया है। कम्पनी की सेवाओं को लेकर पिछले काफी समय से शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। सरकार इन सेवाओं के लिए फिर से टेंडर कराने की तैयारी में है। ताजा नोटिस के बाद जी वी के कम्पनी के टेंडर पर ग्रहण मंडराता दिख रहा है। माना जा रहा है कि यूपी को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर क्लस्टर के रूप में एजेंसियों को जिम्मेदारी देने की तैयारी चल रही है।

सेवाएं नहीं हैं संतोषजनक

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि कम्पनी संतोषजनक सेवाएं देने में असमर्थ रही है। मरीजों को दी जाने वाली सेवाएं एक तिहाई घट गई हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि कम्पनी के खिलाफ सैकड़ों शिकायतें पूरे प्रदेश से सामने आई हैं। जी वी के कम्पनी ने शर्तों का उल्लंघन किया है, जिसके कारण उसे नोटिस जारी किया गया है। दुबारा टेंडर कराकर 102 और 108 सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

आ रही थीं काफी शिकायतें

दरअसल, 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं में शिकायतें काफी लम्बे समय से सामने आती रही हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कभी मरीजों को एम्बुलेंस न मिलने तो कभी उनके देरी से पहुंचने जैसी शिकायतें आम हो गई थी। कम्पनी की कार्यशैली को लेकर भी पिछले काफी समय से सवाल उठाये जा रहे थे। इन सबके बीच इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार इन सेवाओं को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। फिलहाल सरकार के ताजा रुख के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके संचालन के तौर-तरीके में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही जिम्मेदारी निर्धारित करने की व्यवस्था पर भी जोर होगा।

Story Loader