
यूपी की सड़कों पर मिलेगा इम्यूनिटी का डोज, प्रदेश की 175 सड़कें को योगी सरकार बनाएगी हर्बल रोड
लखनऊ. कोरोना वायरस (Covid-19) जैसी गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अक्सर इम्युनिटी मजबूत करने की सलाह देती है। इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना मसलन खानपान में बदलाव लाना जितना जरूरी उतना ही जरूरी है हेल्दी वातावरण में रहना। इसी की तर्ज पर योगी सरकार उत्तर प्रदेश की सड़कों को इम्युनिटी डोज देगी। मजबूती के साथ कोरोना से जंग लड़ रही योगी सरकार ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने की तैयारी भी कर ली है। योगी सरकार ने लोक निर्माण विभाग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ सड़कों को हर्बल मार्ग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे। योगी सरकार ने प्रदेश की 175 सड़कों को हर्बल बनाने की योजना पूरी कर ली है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक योजना में 18 मंडलों के जिलों से एक सड़क को हर्बल मार्ग के तौर पर विकसित किया गया है।
30 प्रजातियों के लगेंगे हर्बल पौधे
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर पीपल, नीम, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसी 30 प्रजातियों के 38 हजार से भी ज्यादा हर्बल पौधे लगेंगे। ये पौधे सड़क के दोनों ओर लगाए जाएंगे। इससे हरियाली को तो बढ़ावा मिलेगा। साथ ही प्रदूषण भी कम करने में मदद मिलेगी। करीब 800 किमी की सड़क को हर्बल मार्ग बनाने की योजना है। हर्बल मार्ग योजना की खास बात ये है कि इस कार्य को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पूरा किया गया है।
देखभाल के लिए विभागीय कर्मचारियों को किया गया तैयार
पीलब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक विभाग में मौजूद संसाधन और कर्मचारियों के सहयोग से बिना किसी अतिरिक्त बजट के इस योजना को पूरा किया गया है। पौधे तैयार करने उनकी रोपाई और देखभाल के लिए विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है।
Published on:
09 Oct 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
