
UP Ground Breaking Ceremony 3.0 Adani Birla Group provide Jobs in UP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औद्योगिक परियानाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार 224 करोड़ रुपये की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर प्रदेश में पांच लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने का दावा किया गया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गौतम अदाणी समेत कई बड़े उद्योगपति सम्मलित हुए।
गौतम अदाणी देंगे यूपी के युवाओं को रोजगार
उद्योगपति गौतम अडाणी ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार का प्रशासन और जल्द निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक है। जिसके कारण प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। मुझे गर्व है कि हमारा अडाणी ग्रुप यूपी के विकास में सहयोग कर रहा है। गौतम अडानीअदाणी ने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो ऐसे महान नेताओं के साथ रहने का मौका मिला है जो नए भारत का निर्माण करने में जुटे हैं। पूरे देश में गुजरात माडल लागू हो रहा है। उद्योगपति गौतम अदाणी ने कहा कि वे यूपी में आने वाले समय में 70000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगे। इस इंवेस्टेंट से करीब 30000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी।
बिरला ग्रुप का होगा 40 हजार करोड़ का निवेश
आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं। जिसमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री योगी ने दिलाया भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। पिछले पांच साल में 65 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रदेश में जमीन पर उतारे गए हैं। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और सरकार हरसंभव मदद करेगी।
Updated on:
03 Jun 2022 02:16 pm
Published on:
03 Jun 2022 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
