28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में पांच लाख लोगों के लिए रोजगार, अदाणी-बिरला समेत इंटरनेशनल कंपनियों ने दिया बड़ा मौका

Jobs in UP: उत्तर प्रदेश में युवाओं और महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है। रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। देश के उद्योगपतियों ने यूपी में निवेश दिए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jun 03, 2022

photo6111446417773015017.jpg

UP Ground Breaking Ceremony 3.0 Adani Birla Group provide Jobs in UP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औद्योगिक परियानाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार 224 करोड़ रुपये की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर प्रदेश में पांच लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने का दावा किया गया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गौतम अदाणी समेत कई बड़े उद्योगपति सम्मलित हुए।

गौतम अदाणी देंगे यूपी के युवाओं को रोजगार

उद्योगपति गौतम अडाणी ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार का प्रशासन और जल्द निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक है। जिसके कारण प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। मुझे गर्व है कि हमारा अडाणी ग्रुप यूपी के विकास में सहयोग कर रहा है। गौतम अडानीअदाणी ने कहा ये मेरा सौभाग्‍य है क‍ि आज मुझे दो ऐसे महान नेताओं के साथ रहने का मौका म‍िला है जो नए भारत का न‍िर्माण करने में जुटे हैं। पूरे देश में गुजरात माडल लागू हो रहा है। उद्योगपति गौतम अदाणी ने कहा कि वे यूपी में आने वाले समय में 70000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगे। इस इंवेस्टेंट से करीब 30000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

यह भी पढ़े - ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कानपुर के 97 उद्यमी करेंगे 450 करोड़ रुपए का निवेश, जानिए बड़े नाम

बिरला ग्रुप का होगा 40 हजार करोड़ का निवेश

आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा क‍ि उत्‍तर प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं। जिसमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री योगी ने दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। पिछले पांच साल में 65 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रदेश में जमीन पर उतारे गए हैं। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और सरकार हरसंभव मदद करेगी।

यह भी पढ़े - अब कॉल और डेटा की चुकानी होगी इतनी बड़ी कीमत, टेलीकॉम कंपनियों का बड़ा ऐलान