
लोकसभा चुनाव में बीजेपी महिलाओं को पहले से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की तैयारी में है।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अभी से अपनी रणनीति बनाने में लग गई है। हाल ही में बीजेपी ने संसद से महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण देने वाला कानून पास कराया है। इसके जरिए बीजेपी देश की महिला मतदाताओं को अपने पाले में खींचने का दांव चला है। ऐसे में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा महिलाओं को टिकट देकर विपक्षी दलों को दबाव में डालने की रणनीति बनाएगी।
दरअसल, बीजेपी ने विपक्षी दलों के जातीय जनगणना के दांव से निपटने के लिए आधी आबादी को हथियार बनाने का फैसला किया है। बीजेपी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को हर गांव-घर तक पहुंचाने का जो रोडमैप तैयार किया है, वो भी इसी ओर इशारा करता है।
विधानसभा स्तर पर बीजेपी करेगी महिला सम्मेलन
बीते दिनों संघ और भाजपा की समन्वय बैठक में भी आधी आबादी का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का फैसला हुआ था। बीजेपी मिशन-2024 के लिए आधी आबादी को केंद्र में रखकर रणनीति बना ली है। पार्टी बूथ स्तर तक महिलाओं से लेकर विधानसभा स्तर तक महिला सम्मेलन करने जा रही है। इन सम्मेलनों में 2 से 5 हजार तक भीड़ जुटाने की तैयारी है। सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्र की उन महिलाओं को बुलाने पर फोकस है, जो किसी न किसी क्षेत्र में अपनी मजबूती से नेतृत्व कर रही हैं।
बीजेपी संगठन में आधी आबादी को दे रही तरजीह
सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपने मजबूत चेहरों का डाटाबेस भी तैयार करेगी, जिन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जा सके। वहीं, बीजेपी ने अपनी संगठनात्मक बैठकों में भी आधी आबादी को ज्यादा तरजीह देनी शुरू कर दी है। अवध क्षेत्र की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा था कि, बीजेपी पहली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने अपने संगठन में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित कर उनकी हिस्सेदारी तय की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के इस बयान को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
2019 लोकसभा में एनडीए की 9 महिलाएं जीती थी चुनाव
सूत्रों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी खराब प्रदर्शन वाले कुछ सांसदों का टिकट काट जा सकती हैं। ऐसे में उनकी जगह पार्टी महिलाओं को टिकट दे सकती है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने यूपी के 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि दो सीटें बीजेपी ने अपनी सहयोगी दल अपना दल (एस) की दी थीं। बीजेपी ने 10 महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा था, जिनमें 8 जीतने में कामयाब रहीं। वहीं, अनुप्रिया पटेल की जीत के साथ एनडीए से 9 महिलाएं जीती थीं।
2024 लोकसभा बिना आरक्षण के ही होगा
महिला आरक्षण लागू होने के बाद 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी। ऐसे में यूपी की 80 में से 26-27 सांसद महिला ही बनेंगी। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव बिना आरक्षण के ही होगा।
Updated on:
08 Oct 2023 05:15 pm
Published on:
08 Oct 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
