10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी पर बयानबाजी को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ने भाजपा को दिया करारा जवाब, कहा- ऐसे इनका भी नाश होगा

गुरुवार को ही उन्हें मुसलमान और जाट तक कह दिया गया और आने वाले दिनों में न जाने कितनी और जातियों में उन्हें बांटा जाएगा.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 21, 2018

Yogi Bukkal

Yogi Bukkal

लखनऊ. हनुमान जी को जाति में बांटने का सिलसिला भाजपा में जारी है। गुरुवार को ही उन्हें मुसलमान और जाट तक कह दिया गया और आने वाले दिनों में न जाने कितनी और जातियों में उन्हें बांटा जाएगा। हनुमान जी को लेकर की जा रही जातिवाद की बातों से साधु-संत व धर्मगुरू नाराज हैं तो वहीं विपक्ष भी भाजपा को आड़े हाथों ले रहा है। यहीं नहीं सत्ता पक्ष में कई दिग्गज इस चलन से सहमत नहीं है। इन्हीं में शामिल यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी भाजपा की इस तरह की राजनीति पर करारा हमला बोला है।

ये भी पढ़ें- अब यूपी सरकार के मंत्री ने सभी के सामने हनुमान जी को जोड़ा इस जाति से, दलित या मुसलमान नहीं, कहा वो तो मेरी जाति के हैं

ऐसा ही रहा तो फिर इनका भी नाश ही होगा-

हनुमान जी पर हो रही बयानबाजी के बीच मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार और मंत्रियों पर कटाक्ष किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बुक्कल नवाब के लिए कहा कि कभी सपा सरकार का झंडा बुलंद करने वाले आज हनुमान जी को मुसलमान बता रहे हैं। वहीं पहले बसपा में रहे लक्ष्मी नारायण उन्हें जाट बता रहे हैं। सीए योगी ने उन्हें दलित बताया। इन लोगों को शायद यह नहीं पता कि रावण ने हनुमान जी को वानर कहा था तो उसका नाश हो गया था। मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो फिर इनका भी नाश ही होगा।

ये भी पढ़ें- यूपी में इस विभाग में हुआ करोड़ो का घोटाला, ऑडिट में हुआ खुलासा, सरकार के उड़े होश

सरकार उनकी नहीं, वो सरकार में हैं-

राजभार ने भाजपा को आगाह किया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी नहीं है, बल्कि वो सरकार में हैं। सरकार यदि शिक्षा और रोजगार के विषय में चिंता करे तो अच्छा होगा। यदि बेरोजगारों को रोजगार, स्कूलों में अच्छी शिक्षा की चिंता की जाए तो बेहतर होगा। इससे पहले उन्होंने भाजपा के लिए कहा कि कभी जाति, धर्म, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटकर वोट लिया। अब भगवान को बांट रहे हैं।