
ओम प्रकाश राजभर
UP MLC Election: यूपी में दो एमएलसी सीटों के लिए उपचुनाव में हो रहे हैं। इस चुनाव पर सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने मीडिया के सामने अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में 28 मई को मीटिंग करेंगे। अभी तक हमसे किसी पार्टी से समर्थन नहीं मांगा है। अगर कोई पार्टी हमसे समर्थन मांगती है तो हम उन्हें वोट करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने 2000 नोट को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक मार्केट में बड़ी नोट है तब तक भ्रष्ट्राचार नहीं रुकेगा। हमारी पार्टी का मानना है कि सबसे बड़ी नोट 100 रुपये की हो तभी भ्रष्ट्राचार रुकेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में कल से 12 हजार बैंक शाखाओं पर बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, भीड़ बढ़ी तो होगा ये इंतजाम
सपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे
बता दें कि एमएसली चुनाव में बीजेपी के दो प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं सपा ने बहुमत ना होने के बावजूद अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया। जिसकी वजह से एमएलसी चुनाव का मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है। सपा के एमएलसी उम्मीदवार ने पत्र लिखकर विपक्षी दलों के पिछड़े और दलित विधायकों से समर्थन मांगा है।
Updated on:
24 May 2023 05:30 pm
Published on:
24 May 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
