29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीः 1621 शिक्षकों की हुई मौत, सीएम योगी को भेजा गया विवरण

UP panchayat chunav 2021. यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) में ड्यूटी के दौरान कोविड से मरने वाले शिक्षकों की संख्या 706 से बढ़कर 1,621 हो गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 18, 2021

Teachers

Teachers

लखनऊ. UP panchayat chunav 2021. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) की मतगणना के बाद वहीं हुआ जिसका डर था। एक प्रमुख शिक्षक संघ ने सोमवार को कहा कि राज्य भर के विभिन्न केंद्रों से आंकड़े अपडेट करने के बाद, पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोविड से मरने वाले शिक्षकों की संख्या 706 से बढ़कर 1,621 हो गई है। इनमें अधिकतर मई में खत्म हुए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में शिक्षकों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है और अपील की है कि उन्हें "कोविड वॉरियर" घोषित किया जाए।

ये भी पढ़ें- UP Panchayat Election result: इटावा में पति ने जीता प्रधानी का चुनाव, लेकिन नतीजे आने से पहले हुई पत्नी की मौत

सूची में विवरण शामिल-

सूची में शिक्षकों के नाम, कर्मचारी संख्या और अन्य विवरण शामिल हैं। संघ ने कहा कि सबसे ज्यादा मौतें मई में हुईं। अप्रैल के अंत तक, पंचायत चुनावों के चौथे और अंतिम दौर के बाद यूपी में यूनियनों ने मृत शिक्षकों की संख्या 706 बताई थी। उन्होंने राज्य सरकार से मतगणना स्थगित करने की अपील भी की थी, क्योंकि इस बात की पूरी आशंका थी कि कोरोना का संक्रमण फैलेगा, जो आगे और अधिक मौतों का कारण बनेगा।

तीन दिन तक चली मतगणना-

मतगणना दोबारा कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन अदालत ने राज्य चुनाव आयोग के आश्वासन के बाद प्रक्रिया को रोकने से इनकार करते हुए मतगणना को प्रोटोकॉल के अनुसार करवाने का आदेश दिया था। मतगणना तब तीन दिनों तक चली थी। इस दौरान हजारों लोगों ने एक साथ काम किया। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। अधिकतर लोग बिना मास्क के भी देखे गए थे।

ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव नतीजे आने के बाद ग्रामीणों की आंखें हुई नम, विजयी प्रत्याशी नहीं रहे जीवित

"और बढ़ सकती है संख्या"-

एक अन्य शिक्षक संघ के नेता, जो आरएसएस से संबद्ध है, ने नए आंकड़ो की पुष्टि की है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि मृतकों की संख्या 1,600 से भी अधिक हो सकती है। राज्य सरकार ने अपनी ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) से ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर उन्हें भेजने को कहा है। बीएसए अभी तक सभी मृतकों की सूची नहीं बना पाए हैं।

राजनेताओं का नहीं आया बयान-
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि हमने मरने वाले शिक्षकों के परिजनों के नाम और संपर्क नंबर साझा किए हैं। सीएम अपने कार्यालय में बैठकर डाटा वेरिफाई करवा सकते हैं। कई बच्चे अब अनाथ हो गए हैं। कई महिलाएं विधवा हैं, लेकिन उनके लिए किसी सरकारी अधिकारी या राजनेता की ओर से एक भी शब्द नहीं बोला गया है।

Story Loader