24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 8 लोगों पर FIR दर्ज, 2 पीएसी जवान समेत 10 गिरफ्तार

UP Police Exam 2024: यूपीपीआरपीबी के अंतर्गत हो रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन 25 अगस्त को संपन्न हो गया। परीक्षा के तीसरे दिन आठ मुकदमे दर्ज किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Aug 26, 2024

UP Police Exam 2024

UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा कराई जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 25 अगस्त दो सिपाह‍ि‍यों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने के आरोप में कानपुर से तीन और जौनपुर, झांसी, बलरामपुर से दो-दो लोगों की गिरफ्तारी की गई। जिला पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने इनकी गिरफ्तारी की।

आरोपियों में 2 पुलिसकर्मी शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी और सॉल्वर शामिल हैं। परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों ने कम उम्र के लिए फर्जी मार्कशीट का प्रयोग किया था। आरोपियों में 45 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही भगवान और चौथी बटालियन एसएसएफ मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा भारी, गांव से भगा रहे परिजन, पुलिस पर मदद नहीं करने का लगा आरोप

2 दिन और चलेगी सिपाही भर्ती की परीक्षा

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई। 60,244 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होना है।

पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपी के अलावा देश के तमाम राज्यों से लाखों युवा शामिल हो रहे हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए दूसरे राज्यों से ही 6,30,481 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, बंगाल, गुजरात, गोवा और पुडुचेरी जैसे प्रदेशों से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।