
प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा भारी
Moradabad News Today: मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र में बीरमपुर गांव की रहने वाली शशि वाला पत्नी छोटू पुत्र ओमपाल के साथ 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी पंजाब में रह रहे थे। कुछ समय पूर्व वह अपने गांव बीरमपुर पहुंचे तो गांव में आने के बाद युवती के परिजन ओमवीर पुत्र चोखे मोथा पुत्र चोखे सहित आदि लोग युवती के पति छोटू पुत्र ओमपाल व उसके परिजनों को धमका रहे हैं। गांव में रहने नहीं दे रहे हैं।
युवती को लगातार झूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां दी जा रही है। युवती का आरोप है कि वह कोतवाली बिलारी मदद के लिए पहुंची तो उसकी कोई मदद नहीं हुई। युवती का आरोप है कि चौकी से लेकर थाने तक उसे डाट फटकार के अलावा कोई मदद नही मिली है। अब युवती सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगा रही है और युवती की मांग है कि उसे उसके घर में सकुशल रहने दिया जाए। उसे परेशान ना किया जाए। युवती के घर वाले युवती के घर आकर परेशान करते हैं। धमकियां देते हैं।
Updated on:
29 Oct 2024 10:11 pm
Published on:
26 Aug 2024 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
