26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वे रिपोर्ट: योगी की पुलिस को बताया खराब, जानें जनता ने दिए कितने नंबर

उत्तर प्रदेश में पुलिंस एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी है वर्ष 2017 में भाजपा ने अखिलेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा था जिसके बाद प्रदेश में योगी की सरकार बनी। सरकार बनने के बाद ये दावें किए गए कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहत किया जाएगा। पुलिसिंग को बेहत करने के लिए तमाम प्रयास भी किए गए लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। सर्वे रिपोर्ट ने योगी की पुलिस को फेल बताया है, और ये तब है जब योगी सरकार प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Nov 21, 2021

yogi.jpg

लखनऊ. जिस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीजीपी कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए चर्चा कर रहे हैं। उसी समय प्रदेश की पुलिसिंग जनता के बीच चर्चा की विषय बनी हुई है। एक सर्वे रिपोर्ट ने उत्तर प्रदेश को पुलिसिंग के मामले में सबसे खराब राज्यों की श्रेणी में रखा है। स्वतंत्र थिंक टैंक इंडियन पुलिस फाउंडेशन के सर्वे में यूपी को बिहार के बाद सबसे खराब पुलिसिंग वाला राज्य बताया गया है। सर्वे में उत्तर प्रदेश को 10 में से 5.81 नंबर दिए गए हैं वहीं बिहार को 10 में से 5.74 नंबर मिले हैं। देश में सबसे बेहतर पुलिसिंग आंध्र प्रदेश की बताई गई है।

प्रयासों के बाद भी पुलिस ने नहीं जीता विश्वास

उत्तर प्रदेश में पुलिंस एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी है वर्ष 2017 में भाजपा ने अखिलेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा था जिसके बाद प्रदेश में योगी की सरकार बनी। सरकार बनने के बाद ये दावें किए गए कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहत किया जाएगा। पुलिसिंग को बेहत करने के लिए तमाम प्रयास भी किए गए लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। सर्वे रिपोर्ट ने योगी की पुलिस को फेल बताया है, और ये तब है जब योगी सरकार प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले चार साल से अधिक समय में सैकड़ों एनकाउंटर कर अपराधियों का सफाया किया गया है। प्रदेश के चार जिलों में पुलिस को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है। लेकिन इस बस के बावजूद योगी की पुलिस जनता में विश्वास पैदा करने में फेल रही है।

जनता में यूपी पुलिस की स्थिति

इंडियन पुलिस फाउंडेशन की ओर से कराए गए सर्वे के तहत पुलिस की संवेदनशीलता, जवाबदेही, पहुंच नई टेक्नोलॉजी अपनाने, पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और पुलिस की सत्यनिष्ठा को लेकर सवाल पूछे गए थे। इन सवालों के जवाब के आधार पर पुलिस फोर्स को नंबर दिए गए। जिसके आधार पर सर्वे के परिणाम जारी किए गए हैं। सर्वे के तहत पूछे गए सवालों में उत्तर प्रदेश पुलिस संवेदनशीलता जवाबदेही के मामले में फिसड्डी पाई गई है। सर्वे में उत्तर प्रदेश पुलिस को सहयोग और मैत्रीपूर्ण पुलिसिंग में 5.59 नंबर दिए गए हैं। जवाबदेही के मामले में 5.80 नंबर दिए गए। निष्पक्ष कार्यवाही के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को 5.27 अंक दिए गए है।