लखनऊ

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में नया अपडेट, ड्राईवर बनने के लिए ये 3 नियम जरुरी

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी चालक के 8652 पदों पर भर्ती के लिए चालक दक्षता परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। इसके साथ ही वाहन चालन दक्षता परीक्षा के नियम भी बताए गए हैं।

2 min read
Sep 26, 2023

UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस के तमाम पदों पर वाहन चालक के लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ओर से गाइडलाइन जारी हुई है। दरअसल, पुलिस भर्ती बोर्ड ने वाहन चलाने वाले सिपाही के पदों पर चयन की योग्‍यता जारी की है। इसमें आवश्यक बात ये है कि आरक्षी को वाहन चलाना ही नहीं आना चाहिए बल्कि बैक ड्राइविंग को लेकर भी एक बड़ा टेस्ट पास करना होगा।

UP Police Bharti 2023: वाहन चलाने वाले सिपाही के पद पर चयन के लिए गाड़ी पार्क करने से लेकर गैराज तक में खड़ी करने के नियम जानने होंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिनको सड़क पार्किंग से लेकर गैरेज तक गाड़ी खड़ी करने के सिम्बल्स नहीं पता होंगे, उसे अयोग्‍य माना जाएगा। कुल मिला कर ये तीन चरण होंगे जिससे अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा।

पहला चरण
वाहन चालक (Driving Test) बनने के लिए तीन तरह की परीक्षाओं से गुजरना होगा। पहले चरण में अभ्‍यर्थियों से गैरेज में वाहन खड़ी करने के लिए दीवारों पर बने संकेतांक को पहचानना होगा।

दूसरा चरण
पहले चरण में सफल अभ्‍यर्थियों का रोड ड्राइविंग टेस्‍ट होगा जिसमें सड़क यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित गति एवं ट्रैफिक संकेतों के अनुसार वाहन चलाना होगा। सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने वाले अभ्‍यर्थियों को पास माना जाएगा।


तीसरा चरण
इन दोनों टेस्‍ट को करने वाले अभ्‍यर्थियों को तीसरी परीक्षा से गुजरना होगा जो कि पार्किंग से जुड़ी होगी। इसमें दो हल्‍के वाहनों के बीच 15 फीट की दूरी के बीच गाड़ी को पार्क करना होगा। सबसे बड़ा टास्क है कि गाड़ी पार्क करते समय अभ्‍यर्थियों को पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा। पीछे मुड़कर देखने वाले को असफल मान लिया जाएगा।

इस तरह अगर आप पुलिस की ये परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आगे आने वाली और भी भर्ती परीक्षा से जुड़ी अपडेट पत्रिका आपतक पहुंचता रहेगा।

Published on:
26 Sept 2023 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर