8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police SI: 12 नवंबर से यूपी पुलिस एसआई एग्जाम, भर्ती में एक वैकेंसी के लिए इतने उम्मीदवार देंगे लिखित परीक्षा

UP Police SI Recruitment Exam Notifications Admit Card- सरकारी नौकरी (Government Jobs) की इच्छा रखने वालों के लिए मेहनत कर परीक्षा पास करने का सुनहरा अवसर है। 12 नवंबर से यूपी पुलिस एसआई के 9,534 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करा रहा है। परीक्षा के आयोजन से जुड़ी तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
UP Police SI Recruitment Exam Notifications Admit Card

UP Police SI Recruitment Exam Notifications Admit Card

लखनऊ. UP Police SI Recruitment Exam Notifications Admit Card. सरकारी नौकरी (Government Jobs) की इच्छा रखने वालों के लिए मेहनत कर परीक्षा पास करने का सुनहरा अवसर है। 12 नवंबर से यूपी पुलिस एसआई के 9,534 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करा रहा है। परीक्षा के आयोजन से जुड़ी तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित कराई जाएगी। 16 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किए हैं। इस लिखित परीक्षा के प्रथम चरण के लिए बुलाए जाने वाले सभी महिला व पुरुष उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़ी सभी आधारभूत जानकारियों को आवेदन फॉर्म में पंजीकृत ई-मेल व मोबाइल नंबर की माध्यम से 10 दिन पूर्व साझा की जा रही हैं। इस परीक्षा से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

वैकेंसी के लिए लगभग 16 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली यूपी एसआई की परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों के फॉर्म बरने की बात सामने आई है। हालांकि इस अनुमानित आंकड़े में बदलाव भी संभव है। यह परीक्षा 12 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित होगी।

परीक्षा में बचा एक हफ्ते का समय

यूपी पुलिस एसआई की परीक्षा में मात्र एक हफ्ते का ही समय बचा रह गया है। लेकिन अभी एडमिट कार्ड आना बाकी है। आमतौर पर एक हफ्ते के अंदर ही एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। ऐसे में हॉल टिकट के इसी हफ्ते आने की पूरी संभावना है। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 22 हजार से अधिक पदों पर जारी करेगा नोटिफिकेशन, जानें किन विभागों में होगी भर्ती

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में एक से ज्यादा बार अपडेट कर सकते हैं यह जानकारियां, जानें क्या है पूरा प्रोसेस