लखनऊ

वीडियो: यूपी विधानसभा के गेट नंबर-3 पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया काबू

आग लगने की घटना के बाद विधानसभा भवन की बिजली काट दी गई, इसके बाद आग को काबू किया गया।

less than 1 minute read
Jan 01, 2023

उत्तर प्रदेश के विधानसभा भवन के गेट नंबर 3 पर रविवार को आग लग गई। दोपहर के समय से घटना हुई। आग लगने के बाद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।

आग लगने के बाद विधानसभा के कर्मचारियों ने भवन की बिजली कटवा दी, जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। इसके बाद फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है। आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। विधानसभा में भी कोई कीमती सामान इस आग में नहीं जला है।

आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें विधानसभा भवन का गेट नंबर 3 के पास आग लगी हुई है। वीडियो से लगता है कि तारों में आग लगी है और वो जलकर दूर-दूर छिटक रहे हैं।


हाल ही में उत्तर प्रदेश के मऊ में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालो में एक महिला समेत 3 नाबालिग बच्चे शामिल थे। हादसा घर के चूल्हे में लगी आग की वजह से हुआ।

Updated on:
01 Jan 2023 05:14 pm
Published on:
01 Jan 2023 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर