
Crops got new life after rain
लखनऊ. मौसम (Weather) ने फिर से करवट ले ली है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में काले बादलों की आवाजाही रही। जिसके साथ ही हल्की बारिश (Rain) भी हुई। तेज हवाओं के चलते उमस से भी राहत मिली। यूपी के मौसम विभाग (Met Department) के ताजा अनुमान के मुताबिक अगले दो दिन पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। 8 अगस्त से मानसून रफ्तार पकड़ेगा व पूरे प्रदेश में फिर से जमकर बारिश होगी। वहीं 9 अगस्त को भी अच्छी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, गुरुवार जारी किए गए अनुमान में समय बीतने के साथ ही परिवर्तन भी हो सकता है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही चलती रहेगी।
कानपुर का अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कृषि मौसम वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान जताया है कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 8 से 12 अगस्त के मध्य तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
Updated on:
08 Aug 2020 10:37 pm
Published on:
07 Aug 2020 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
