scriptयूपी में 30 मई को खतरों वाला अलर्ट जारी , 18 जून तक इन 68 शहरों में आंधी, बारिश, ओले के साथ वज्रपात का तांडव | up-weather-alert-today-may-30-to-till-june-18-in-these-64-cities-with- | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 30 मई को खतरों वाला अलर्ट जारी , 18 जून तक इन 68 शहरों में आंधी, बारिश, ओले के साथ वज्रपात का तांडव

Today Weather in UP: मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का ये असर अगले दो-तीन दिन अभी और रहने वाला है, जिसकी वजह से कई जगहों पर बूंदाबांदी, बारिश और ओले के साथ बादल छाए रहेंगे…

लखनऊMay 30, 2023 / 12:06 pm

Krishna Pandey

mausam.jpg
UP Weather Today: aaj ka mausam (यूपी में 27 मई, 2023 का मौसम पूर्वानुमान): मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ (IMD, Lucknow) के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा हालांकि कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ (IMD, Lucknow) के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
UP Weather Alert Update Today प्रदेश दो द‍िन हुई बार‍िश के बाद च‍िलच‍िलाती धूप फ‍िर से परेशान करने लगी है। ऐसे में यूपी में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जल्‍द मौसम बदलने की संभावना है। ऐसे में एक बार फ‍िर बार‍िश की बूंदों से भीषण गर्मी से राहत म‍िलेगी। प्रदेश के कई शहरों में सुबह शाम बादल छाए हुए हैं। सुबह और शाम में हवा में ठंडक महसूस की जा रही है लेक‍िन सूरज न‍िकलते ही उसकी तप‍िश परेशान कर रही है।
राज्य में मंगलवार को भी बारिश की संभावना को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में 1 जून से पहले मौसम की ‘मार’, 56 जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट; आंधी, बारिश, ओले और वज्रपात का कहर

मौसम विभाग ने राज्य में बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं राज्य के शामली, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोड़ा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
अमरोहा, बागपत, बरेली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली संभल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, संत कबीर नगर, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, उन्नाव में गरज के साथ आंधी तूफान और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं।

Home / Lucknow / यूपी में 30 मई को खतरों वाला अलर्ट जारी , 18 जून तक इन 68 शहरों में आंधी, बारिश, ओले के साथ वज्रपात का तांडव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो