
Start UP
प्रदेश में इनोवशन और स्टार्टअप की संस्कृति विकसित करने के सरकार के इरादे को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पंख लगा रहा है। विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से लगातार प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सहयोग दिया जा रहा है।
मैनेजटर की टीम तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात गई है
इस कार्य को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से इनोवेशन हब की टीम सहित प्रदेश के आरईसी के इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजटर की टीम तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात गई है। टीम गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर विभिन्न संस्थानों में जाएगी।
इस दौरान वहां स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए चल रही योजनाओं को समझेगी। साथ ही वहां पर जमीनी स्तर पर किस तरह स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है इसका भी अध्ययन करेगी।
क्या कहना है के विश्वविद्यालय कुलपति का
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशन और डॉ अनुज शर्मा की अगुवाई में टीम सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। यहां टीम ने पहले दिन आई हब गुजरात गई। यहां नवाचार और उद्यमिता के लिए बनी नीतियों को समझा। आई हब के सीईओ हिरनमय महंता ने टीम को बताया कि पूरे गुजरात में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाने के लिए माइंड टू मार्केट के जरिये आगे बढ़ रहे हैं। आई हब के प्रोग्राम मैनेजर जय जोशी ने आई हब के तहत उद्यमिता और नवाचार पर किये जा रहे कार्य की जानकारी दी। इसके बाद टीम गुजरात विश्वविद्यालय के इन्क्युबेशन सेंटर जीयूएसईसी भी पहुंची।
Published on:
09 May 2023 02:58 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
