लखनऊ

Electricity Rates: यूपी बढ़ेंगे बिजली के रेट! इतने रुपये प्रति यूनिट की होगी बढ़ोत्तरी

Electricity Rates: यूपी में बिजली के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। प्रति यूनिट 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ोत्तरी हो सकती है। नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2023

Electricity Rates: उत्तर प्रदेश के लोगों को महंगाई का एक और झटका लग सकता है। पावर कारपोरेशन ने ईंधन अधिभार शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल कर दिया गया है।

अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो अलग-अलग श्रेणीवार बिजली के दामों में 28 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज का तबादला कर दिया गया है। उन्हें प्राविधिक शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है। अब आशीष गोयल पावर कारपोरेशन के नए अध्यक्ष होंगे।

ऐसे निर्धारित होता है रेट
सभी राज्यों में हर वित्तीय वर्ष के लिए प्रति यूनिट बिजली का रेट निर्धारित होती है। किसी राज्यों में ये कम तो किसी राज्यों में ज्यादा होती है। एक यूनिट बिजली की दर प्रत्येक राज्यों में अलग-अलग होती है। आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं या शहरी, इसी आधार पर बिजली बिल की रेट तय होती है। इसकी जानकारी आपको विद्युत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल सकती है।

Updated on:
27 Jul 2023 07:20 pm
Published on:
27 Jul 2023 07:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर