
UPPSC Recruitment 2024: यूपी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजकर 2532 पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। इसके तहत प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ग्रेड-दो के 7240 पद हैं और इसमें से 3620 पद सीधी भर्ती के हैं। सीधी भर्ती के इन 3620 पदों में से 2532 पद खाली चल रहे हैं। इसमें से 268 पद सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों के हैं। इन पदों पर अब जल्दी ही सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें स्नातकोत्तर (पीजी) यानी एमडी और एमएस जैसे पाठ्यक्रम पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि विशेषज्ञ डाक्टरों को सीधे चिकित्साधिकारी ग्रेड-दो पर भर्ती किया जाता है। इन पदों पर डीएम और एमसीएच पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर चुके चिकित्सकों को भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी में विशेषज्ञ डाक्टरों के जिन पदों पर भर्ती होनी है। उनमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के 385, एनेस्थेटिस्ट के 460, बाल रोग विशेषज्ञ के 440, रेडियोलाॅजिस्ट के 70, पैथोलाॅजिस्ट के 21, जनरल सर्जन के 338 पद हैं।
इसके अलावा जनरल फिजीशियन के 316, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 23, हड्डी रोग विशेषज्ञ के 22, ईएनटी विशेषज्ञ के 25, चर्म रोग विशेषज्ञ के 52, मनोरोग विशेष के 37, माइक्रोबायोलाजिस्ट के आठ, फारेंसिक विशेषज्ञ के 57, पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ के 10, यूरो सर्जन के 19, न्यूरो सर्जन 18, चेस्ट सर्जन के एक, प्लास्टिक सर्जन के 50, कार्डियोलाॅजिस्ट के 134, न्यूरो फिजीशियन के 19, किडनी रोग विशेषज्ञ के 20 और गैस्ट्रो फिजीशियन के पांच पद हैं।
उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों की कमी देखते हुए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के इन पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में पहली बार डाक्टरों का सुपर स्पेशियलिटी संवर्ग भी बनाया गया है। इन चिकित्सकों को चिकित्साधिकारी ग्रेड-चार स्तर तक पहुंचने पर अन्य चिकित्सकों के मुकाबले तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी।
सरकारी मंडलीय अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों के कुल 19,010 पद हैं और इसमें से 11,800 पद ही भरे हुए हैं। डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार ने सरकारी चिकित्सकों के रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी है।
Updated on:
03 Jan 2024 05:01 am
Published on:
03 Jan 2024 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
