
UPSC Topper Search: हम सब ने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जाति न पूछो साधु की। लेकिन आज ये कहावत एकदम गलत साबित हो रही है। क्योकि हर कोई आज UPSC टॉपर की जाती जानने के लिए एकदम से बौखलाया हुआ है। हद यह है कि सोशल मीडिया पर इशिता को आदिवासी परंपरा के पैटर्न वाली साड़ी के वीडियो में देखकर कुछ लोगों ने उसे आदिवासी तो कुछ ने पिछड़ा घोषित कर बधाई दिया।
इन कीवर्ड्स से सर्च हो रहे टॉपर
आज हर कोई टॉपर्स की जाति जानने के लिए बेताब है। कुछ लोग उनके पहनावे के ढंग को लेकर उनके जाति के कयास लगा रहे है। गूगल पर अलग अलग कीवर्ड्स से लोग सर्च कर रहे है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए कीवर्ड- Ishita Kishore Caste, Kishore Caste, Ishita Kishore Category, Garima Chaurasia age, Uma Harathi Caste Category, Uma Harathi n caste, Ishita Kishore Caste Category, Uma Harathi UPSC Biography, Uma Harathi Caste, Garima Lohia Caste Category
Updated on:
25 May 2023 07:05 pm
Published on:
25 May 2023 06:50 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
