
UPSRTC यानी उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ड्राइवर गियर लगाने के लिए कूदता हुआ दिख रहा है। सवाल पूछने पर ड्राइवर कहता है, “क्या करूं, गाड़ी की कंडीशन ठीक नहीं है। पता नहीं कैसे-कैसे अधिकारी काम पर बैठे हैं।”
ये वायरल वीडियो ट्विटर पर नोमैडिक अंबुज नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। अंबुज ने अपने वीडियो में यह भी बताया है कि बस नंबर UP72 T4621 है और ये बस लालगंज से लखनऊ जा रही है। इस वीडियो को अब तक 91 हजार लोग देख चुके हैं। साथ ही, लोगों ने इस वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है।
UPSRTC ने कहा-ड्राइवर की बदमाशी है
वीडियो वायरल होने के बाद UPSRTC के प्रतापगढ़ डिपो ने जवाब में ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा है, “बस न. 4621 की जांच की गई है, बस बिल्कुल ठीक है। बस में गेयर सम्बंधी कोई दिक्कत नही है। ड्राइवर कौशलपति ने बदमाशी कर निगम की छवि को नुकसान पहुंचाया है।”
Published on:
25 Mar 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
