
लखनऊ. यूपी में अब नौकरी के रास्ते जल्द ही खुलेंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के गठन की मंजूरी योगी सरकार ने दी है। चंद्रभूषण पालीवाल को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं डॉ. सीमा रानी, ह्रदय नारायण राव, अरुण सिन्हा, डॉ. ओम प्रकाश मिश्र, अशोक कुमार अग्रवाल को इस आयोग का सदस्य बनाया गया है। चंद्रभूषण पालीवाल 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहली प्रतिक्रिया ये दी है कि अब भर्तियों में पूरी पारदर्शिता होगी। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि भर्तियों की प्रकिया समय से शुरू हो जाएगी।
जल्द शुरू होंगी भर्तियां
योगी सरकार के इस फैसले के बाद से साफ हो गया है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रिक्त पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है। प्रदेश में करीब 60 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इनमें करीब 50 हजार से ज्यादा पद इस आयोग के दायरे में आएंगे। समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए गठित इस आयोग में अध्यक्ष व सात सदस्यों के पद खाली थे। बीच में नगर निकाय चुनाव की वजह से चयन की कार्रवाई नहीं हो सकी। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष राज किशोर यादव व एक को छोड़ बाकी अन्य सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था। उस समय आयोग में तमाम पदों के लिए इंटरव्यू हो रहे थे।
पिछले दिनों योगी सरकार ने रिक्त पदों पर भर्ती को शीर्ष प्राथमिकता में लेते हुए आयोग के गठन से जुड़ी प्रक्रिया फिर शुरू कर दी थी। इन पदों के लिए अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारियों से लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आवेदन किए थे। अब अन्य आयोगों में भी जल्द ही नियुक्तियां कर दी जाएंगी।
पारदर्शी भर्ती के लिए समूह ग और ख के अराजपत्रित पदों पर भर्ती में इंटरव्यू खत्म किया जा चुका है। अब आयोग के पुनर्गठन का काम जल्द से जल्द पूरी करने की योजना है। मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी आवेदकों के नाम पर विचार-विमर्श कर चुकी है।
पिछले दिनों कैबिनेट ने लगाई थी मुहर
वहीं पिछले दिनों कैबिनेट ने समूह 'ख' के पदों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से और समूह 'ग' के पदों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये भरने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। कैबिनेट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से समूह 'ख' के पदों को तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से समूह 'ग' के पदों को सुचिता एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से भरने से योग्य अभ्यर्थी प्राप्त होंगे। साथ ही बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार ? मिलेगा।
इन विभागों में आएंगे वैकेंसी
दरअसल, मंडी परिषद व मंडी समितियों में कनिष्ठ सहायक व लेखा लिपिक से लेकर सांख्यिकी संगणक, आशुलिपिक, अवर अभियंता, मंडी निरीक्षक, पर्यवेक्षक और मंडी सचिवों के बड़े पैमाने पर खाली पड़े पदों के कारण मण्डियों के कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार मंडी परिषद व मंडी समितियों में समूह 'ख' के विपणन अधिकारी, प्रचार अधिकारी, विधि अधिकारी, सहायक अभियन्ता, सांख्यिकी अधिकारी, अनुश्रवण अधिकारी तथा प्रोग्रामर की सीधी भर्ती के पद खाली हैं।
Updated on:
22 Jan 2018 01:36 pm
Published on:
22 Jan 2018 11:36 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
