
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने लखनऊ से निकलकर अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाई है। आज के समय में हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना है। फैशनिस्टा उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने अतीत बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता उन पर टॉर्चर किया करते थे।
उर्फी ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ अपनी दर्दभरी कहानी बयां की है। उर्फी जावेद ने बताया, “बचपन से ही उनकी फैशन में दिलचस्पी थी, लेकिन पिता हर रोज टॉर्चर किया करते थे। जिससे दिमाग में सुसाइड करने का ख्याल आता था।
सुसाइड करने का बनाया था प्लान
उर्फी जावेद ने बताया, “मैं जब लखनऊ में रहती थी तो उस समय क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी, वहां लड़कियों को इस तरह कपड़े पहनने की परमीशन नहीं थी। पापा इसलिए मुझे डांटते-फटकारते थे। वह मुझे तब तक मारते थे, जब तक कि मैं होश नहीं खो देती थी। इससे मैं आहत होकर कई बार सुसाइड करने का प्लान बनाया।”
17 साल की उम्र में भागकर दिल्ली आ गई
उर्फी जावेद ने बताया, “पिता के टॉर्चर से परेशान होकर मैं 17 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली आ गई थीं। मैं बिना पैसे के ही घर से भागी थी। दिल्ली में मैं ट्यूशन लेती थी और कॉल सेंटर में जॉब भी करती थी। इस बीच पिता ने हमारी फैमिली को भी त्याग दिया। इसके बाद मैं अपनी मां से मिली। फिर मैं मुंबई आ गई जहां डेली सोप में छोटे-मोटे रोल किए।”
मैं जल्द ही मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हूं
उर्फी जावेद ने बताया, “एक दिन मुझे बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहां से मुझे पहचान मिली। मुझे हमेशा से फैशन पसंद था। इसलिए मैंने इसे चुना और मैं ट्रोल होने लगी। जिससे हर दिन मैं बोल्ड होती गई। मैंने दूसरों को अपने अपने बारे में डिफाइन नहीं करने दिया। मैं जल्द ही मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हूं।”
क्यों फेमस है उर्फी जावेद ?
उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जहां से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई। अपने बचपन के पैशन को उर्फी ने अपना करियर बनाया और आज वह दुनियाभर में मशहूर हैं। उर्फी बेखौफ और बोल्ड हैं, यही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। हालांकि, वह हमेशा से ऐसी नहीं थीं। उन्होंने बताया कि उनका बचपन बहुत दर्द भरा बीता है। कैसे उन्होंने अपने पिता के टॉर्चर से करियर बनाने तक का कठिन सफर तय किया है।
Updated on:
10 Apr 2023 10:22 am
Published on:
10 Apr 2023 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
