
चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के पहले से ही सियासी दल उपचुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मीटिंग कर चुनाव की सभी जवाबदेही तय कर दी है। हर हाल में उपचुनाव जीतने की जिम्मेदारी बांट दी गई है।
आरको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर कई मंत्रियों को बुलाया था। सीएम योगी उपचुनाव को लेकर बहुत गंभीर दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मीटिंग में यह तय हुआ है कि लोकसभा चुनाव में जो उसे ना दोहराते हुए उपचुनाव जीतना है। बैठक में सहयोगी दलों के मंत्री भी शामिल हुए।
जानकारों की मानें तो सीएम योगी ने हर एक विधानसभा के लिए दो मंत्रियों की टीम बना दी है। इन्हें अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। एक विधानसभा सीट के लिए दो मंत्रियों की ड्यूटी लगाया जाना तय किया गया है। इन मंत्रियों की लिस्ट में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर सिंह, जयवीर सिंह, आशीष पटेल और स्वतंत्रदेव सिंह का नाम सामने आ रहा है।
Updated on:
02 Jul 2024 04:09 pm
Published on:
01 Jul 2024 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
