28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow News: ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत दिल्ली में महकेगी यूपी की मिट्टी, हर गांव-हर गली की होगी हिस्सेदारी

Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस के बड़े अवसर पर देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अब इस अभियान को प्रदेश में काफी बड़े पैमाने पर करने तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर एक विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Aug 07, 2023

uttar pradesh role occasion of meri mati mera desh campaign

Lucknow News: आजादी का अमृत महोत्सव के एक साल पूरे होने और उसके समापन पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में हर एक गांव से माटी का कलश ग्राम पंचायत तक एवं ग्राम पंचायतों से माटी का कलश ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा।
उसके बाद ब्लॉक से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की ओर से यह माटी कलश ब्लॉक से देश की राजधानी तक लाया जाएगा।

गांव हो या शहर सब लोग लेंगे शपथ
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इन कार्यक्रमों की शुरुआत 9 अगस्त से बड़े पैमाने पर होगी। पहले चरण में 'पंच प्रण' के जरिए स्वाधीनता की अलख पूरे प्रदेश में जगाई जाएगी। प्रदेश के सभी गांवों से लेकर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, निगमों समेत औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सभी लोग'पंच प्रण' से संबंधित शपथ ग्रहण करेंगे।


आज़ादी का अमृत महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। देश एवं प्रदेश के सभी हिस्सों से लाई गई मिट्टी को अमृत वाटिका उद्यान विकसित करने के लिए उपयोग किया जायेगा। इस अमृत वाटिका में विशेष प्रजातियों के 75 वृक्षों के लिए पौधारोपण किया जायेगा।


लखनऊ दिल्ली ले जाई जाएगी एक एक गांव की मिट्टी
हर गावों से मिट्टी-कलश अमृत यात्रा का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक स्तर पर 16 से 20 अगस्त तक लखनऊ पहुंचाया जाएगा। एकत्रित कलशों में से एक-एक कलश प्रति ग्राम-पंचायत प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी नई दिल्‍ली में आयोजित राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों तक चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

गावों से लाई मिट्टी पहुंचेगी राजधानी दिल्ली
आजादी का अमृत महोत्सव के एक साल पूरे होने और उसके समापन पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में हर एक गांव से माटी का कलश ग्राम पंचायत तक एवं ग्राम पंचायतों से माटी का कलश ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा उसके बाद ब्लॉक से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की ओर से यह माटी कलश ब्लॉक से देश की राजधानी तक लाया जाएगा।

Story Loader