
UP Top News: यूपी में नागिन का इंतकाम, 26 लोगों को डसा, घबराए ग्रामीणों ने कहा नाग की मौत का ले रही बदला
1- बहराइच. बहराइच में सांप ने 26 लोगों को डसा, डरे ग्रामीणों ने कहा- नाग की मौत का इंतकाम ले रही है नागिन. माग पंचमी के दिन माग के मारे जाने पर गुस्साई नागिन चुन चुन कर ले रही बदला.
2) अयोध्या. अयोध्या में 14 गज में बनेगी बाबरी मस्जिद. बाकी बची जगह पर बनेगा बड़ा सा अस्पताल. लखनऊ के हुसैनगंज में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन का बनेगा ऑफिस. 9 सदस्य मस्जिद निर्माण को लेकर करेंगे मीटिंग.
3) लखनऊ. यूपी में पेप्सिको इंडिया करेगा 800 करोड़ का निवेश. 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार. पेप्सिको मथुरा व कोसी के किसानों से 1.18 लाख टन आलू भी खरीदेगी. इससे किसानों की आय बढ़ेगी.
4) लखनऊ. यूपी में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 63 मौतें. 4466 नए केस आए सामने. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44563. कुल 114399 पॉजिटिव केस मरीज आ चुके हैं सामने.
5) कानपुर. विकास दुबे एनकाउंटर केस की जांच 30 अगस्त तक. एसआईटी शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा और पुलिस अधीक्षक (देहात) के ऑडियो वायरल से हो सकते हैं कई खुलासे. ऑडियो में एसओ द्वारा पूर्व कप्तान को पांच लाख रुपये की रिश्वत देने का आरोप.
Published on:
08 Aug 2020 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
