Uttar Pradesh weather today: मौसम एवं पूर्वानुमान कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. आरके आनंद के अनुसार शुक्रवार को कहीं कहीं हल्की बदली एवं बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान सामान्य से कम रहेगा। मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव का सिलसिला दिनभर जारी रहा।
Weather in Lucknow: मौसम विभाग का अनुमान भी सच साबित हुआ और गुरुवार की सुबह काले बादलों की आवाजाही के साथ हुई। हालांकि गत बुधवार की शाम से हवा की रफ्तार तेज होने के साथ मौसम रुख बदला नजर आया। सुबह से डेरा डाला तथा काली घटाओं ने जिला मुख्यालय से ग्रामीणांचल तक बूंदाबांदी और तेज-धीमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह में हल्के बादल छाए रहने तथा कहीं-कहीं गरज-चमक संग हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है।
प्री-मानसून बारिश का अनुमान
यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में नम हवाएं आने से प्री-मानसून बारिश के आसार बढ़ गए हैं। लखनऊ में सुबह करीब 4 बजे गरज के साथ हल्की बारिश हुई।
UP के 20 जिलों में आज से बारिश शुरू होने की संभावना
शुक्रवार को भी यूपी के 20 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। धूल भरी आंधी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। 30 से 35 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल रहीं हैं।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मुजफ्फरनगर, बागपत,सहारनपुर, शामली, बरेली, शाहजहांपुर,मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया।
इन दिन तक प्री-मानसून बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं उत्तर प्रदेश में आ रही हैं। 28 मई तक यूपी में प्री-मानसून बारिश की संभावना है। ऐसे में 26 मई यूपी के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कानपुर में तेज धूप के साथ उमस बरकरार रहेगी। छिटपुट बादल बने रहे सकते हैं।