29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभूतिखंड पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कैसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम जानकार होंगे दंग

Lucknow News: विभूतिखंड पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। विभूतिखंड पुलिस इन शातिरों के पास से चोरी की 6 मोटर साइकिल और 2 स्कूटी भी बरामद की है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Jun 15, 2023

,

,

Lucknow Commissionerate Police: लखनऊ के पूर्वी ज़ोन की विभूतिखंड पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। विभूतिखंड पुलिस इन शातिरों के पास से चोरी की 6 मोटर साइकिल और 2 स्कूटी भी बरामद की है।

शातिर कैसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम

इंस्पेक्टर विभूति खंड अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए शातिरों ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी इलाके में घूम-घूम कर गाड़ियों पर नजर रखते थे और मौका देखकर खड़ी गाड़ी का लाक तोड़कर वहां से फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को एक स्थान पर एकत्रित कर बड़े वाहन में लोडकर गैर जनपदों में ले जाकर बेच देते हैं और मिले पैसों से अपना शौक पूरा करते थे।

पूरे ऑपरेशन में इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका

पकड़े गए शातिरों में बड़ा भरवारा निवासी अमन गौतम, नया गांव विजईपुर उत्कर्ष यादव, रामनगर बाराबंकी करन और उन्नाव बक्सीखेड़ा का रहने वाला अतुल को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। तो वहीं विभूति खंड पुलिस टीम के उप निरीक्षक जसीम, शान्तनु बालियान, राहुल बालियान हेड कांस्टेबल संदीप जायसवाल, अखिलेश यादव और कांस्टेबल अभिषेक कुमार ने इस पूरे ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है।

Story Loader