21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वांचल से लखनऊ तक बड़ा नेटवर्क बनाने जुगत में था शातिर जालसाज संजय शेफपुरिया

Lucknow News: संजय शेफपुरिया लखनऊ से वाराणसी तक अपना एक नया सामराज्य बनाने में जुटा लगा था

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Apr 28, 2023

पूर्वांचल से लखनऊ तक बड़ा नेटवर्क बनाने जुगत में था शातिर जालसाज संजय शेफपुरिया

संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेफपुरिया

यूपी एसटीएफ के गिरफ्त में आया हाईप्रोफाइल जालसाज संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेफपुरिया दिल्ली में अपने कारनामों को अंजाम देने के बाद यूपी में अब अपना बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रहा था। जानकारी के मुताबिक संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेफपुरिया लखनऊ से वाराणसी तक अपना एक नया सामराज्य बनाने में जुटा हुआ था।

बिना पास लोकभवन और सचिवालय जाता था शातिर संजय शेफपुरिया

जानकारी के मुताबिक यह शातिर कई बड़े नताओं और हाईप्रोफइल लोगों से दिल्ली का रूतबा दिखा कर कई हाईप्रोफाइल लोगों से अपने सम्बंध बना रहा था। यूपी एसटीएफ के गिरफ्त में आया हाई प्रोफाइल जालसाज ने कबूल किया कि वह कई बार बिना पास के लोकभवन और सचिवालय में जा चुका है।

यूपी एसटीएफ और पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी

इस हाई प्रोफाइल जालसाज ने उस दौरान वहां के अफसरों और कर्मचारियों को कई बड़े नेताओं और उद्योगपतियों से अपने रिश्ते बताई और उनसे मिलने का दावा किया। इस तरह से यह जालसाज लोगों को अपने प्रभाव में लेता था। और भी अधिक पूछताछ और राज जानने के लिए यूपी एसटीएफ संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेफपुरिया को रिमांड पर लेगी।

गुजरात और दिल्ली से कनेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय फॉर यूथ नाम की संस्था चलाता है। जिसके जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का दावा किया जाता है। दिल्ली में उसका आलीशान बंगला है और गुजरात में भी नेटवर्क है। लोगों को झांसे में फंसाना और काम दिलाने के नाम पर रकम वसूलना काम रहा है। लम्बे समय से एसटीएफ इसकी पड़ताल कर रही थी। साक्ष्य सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।