1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा’ होली सांग में दर्शकों को भाया समर सिंह और क्वीन शालिनी का अंदाज

समर का अंदाज और शालिनी का शादीशुदा महिला का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 02, 2022

'सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा' होली सांग में दर्शकों को भाया समर सिंह और क्वीन शालिनी का अंदाज

'सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा' होली सांग में दर्शकों को भाया समर सिंह और क्वीन शालिनी का अंदाज

लखनऊ ,भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह का नया होली सांग 'सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है। इस सांग को सिंगर कविता यादव ने समर सिंह के साथ मिलकर गाया है। इसमें समर सिंह एक्ट्रेस क्वीन शालिनी के साथ नजर आ रहे हैं । दोनों के बीच की प्यार मोहब्बत फैंस को काफी पसंद आ रही है । इनके वीडियो सांग को दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद भी मिला रहा है ।

लिंकः https://youtu.be/SLdkAlZjLPk

समर सिंह का भोजपुरी गाना 'सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि समर सिंह और एक्ट्रेस शालिनी के साजन का रोल प्ले कर रहे हैं। इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. सांग में फ़ोन पर समर सिंह से क्वीन शालिनी कहती हैं के आ रहे हो होली पर तो सुन लो बातिया खोली के मत लियह चूड़ी के मत लियह कंगना 'सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा' ए परदेशी सजना । इस तरह शालिनी समर से अपने लिए साड़ी मांगा रही हैं।

समर का अंदाज और शालिनी का शादीशुदा महिला का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में शालिनी अपने डांस और कमाल के एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत रही हैं।इन दोनों ही कलाकारों की जोड़ी दर्शकों और फैंस को खूब भा रही है।

अगर भोजपुरी गाना 'सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा' के मेकिंग की बात की जाए तो इसे समर सिंह और एक्ट्रेस शालिनी पर फिल्माया गया है । जिनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है । निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को समर सिंह के साथ सिंगर कविता यादव ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है। इसके लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आलोक मनोज हैं । मिक्स एंड मास्टर एआरडी आनंद, डायरेक्टर गोल्डी जी और बॉबी जी हैं । एडिटर पप्पू वर्मा, समर सिंह मैनेजर एमडी अफजल शाह हैं.म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं ।