24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश के समाजवादी पेंशन का प्रचार करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को हुआ डेंगू

हाल ही में अखिलेश यादव से लखनऊ मिलने आईं विद्या बालन को डेंगू हो गया है

2 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Sep 17, 2016

Actress Vidya Balan

Actress Vidya Balan

लखनऊ.
हाल ही में अखिलेश यादव से लखनऊ मिलने आईं विद्या बालन को डेंगू हो गया है। बीते दिनों वह समाजवादी पार्टी के समाजवादी पेंशन योजना के प्रचार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाई गयीं थीं। उन्होंने समाजवादी पेंशन योजना की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव को बधाई दी थी।


बता दें की लखनऊ में काफी समय से डेंगू से लोग परेशान हैं। इससे शहर में दर्जनों लोगों की मौत भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री विद्या बालन को राजधानी आने से पहले तक कोई समस्या नहीं थी। माना जा रहा है विद्या बालन लखनऊ में डेंगू के मच्छर का शिकार बनी हैं।


देखें वीडियो



अभिनेत्री को चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है। हालांकि मुम्बई में विद्या बालन के दो पड़ोसियों ने बॉम्बे म्युनिसिपल कारपोरेशन(बीएमसी) को नोटिस भेज दिया है की वह डेंगू के मच्छरों को कण्ट्रोल करने में नाकाम हैं।


समाजवादी पेंशन योजना के
तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 55 लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने 500
रुपये देगी । स्कूली लड़कियों को कन्या विद्या धन मिलता है। यह दोनों
योजनाएं यूपी सरकार की लोकप्रिय योजनाएं हैं।




अब
इन दोनों महत्वपुर्ण योजनाएं विद्या बालन लोगों तक पहुंचाएंगी। ब्रांड
अम्बेसडर बनते ही विद्या बालन समाजवादी रंग में रंग गई हैं। समाजवादी पेंशन
योजना के लिए किये गए विज्ञापन में विद्या बालन ने लाल रंग की साडी को हरे
रंग की ब्लाउज़ के साथ पहना हुआ है। इसमें उन्होंने बड़े ही आकर्षक ढंग से
समाजवादी पेंशन योजना की जानकारी दी है।


स्वच्छ भारत अभियान में वह
नरेंद्र मोदी से जुडी थीं। अब वह अखिलेश के समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार
कर रही हैं। बता दें की चुनाव करीब है और ऐसे में स्मार्ट फोन देने की
घोषणा के बाद समाजवादी पेंशन योजना में महिलाओं को शामिल करना चुनावी स्टंट
है।


विद्या बालन ने बोला की वह अखिलेश सरकार के साथ जुड़ना उनको
अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया की इस योजना में भले ही पैसा कम है लेकिन
किसी ने महिलाओं के लिए इतना सोचा यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा की पचास
प्रतिशत महिलाएं छोटे छोटे कदम उठा कर आगे बढ़ रही हैं।


यह है समाजवादी पेंशन योजना

पहले साल में यह पेंशन 45 लाख महिलाओं को मिलेगा

दूसरे साल में पेंशन का लाभ 55 लाख महिलाओं को मिलेगा

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 45 लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने 500 रुपये देगी


यह भी पढ़िए

2 अक्टूबर को प्रलय से ख़त्म होगी दुनिया? सन्त को धार्मिक किताब से मिले संकेत


मुलायम के पोते का यह है किस्मत कनेक्शन! सीएम अखिलेश फिर बनेंगे मुख्यमंत्री


लो आ गई बाज़ार में 'Medicinal Lipstick', दूर करेगी महिलाओं का 'सिर दर्द'

ये भी पढ़ें

image