अब
इन दोनों महत्वपुर्ण योजनाएं विद्या बालन लोगों तक पहुंचाएंगी। ब्रांड
अम्बेसडर बनते ही विद्या बालन समाजवादी रंग में रंग गई हैं। समाजवादी पेंशन
योजना के लिए किये गए विज्ञापन में विद्या बालन ने लाल रंग की साडी को हरे
रंग की ब्लाउज़ के साथ पहना हुआ है। इसमें उन्होंने बड़े ही आकर्षक ढंग से
समाजवादी पेंशन योजना की जानकारी दी है।