कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर अच्छा लगता है। ऐसा ही शब्द है 'हैप्पी सिलेजेस' जो कि पत्रिका कीनोट लखनऊ की थीम थी। यह कहना था एक्ट्रेस विद्या बालन का जिन्होंने रविवार को इस कार्यक्रम में शिरकत की। पर्दे के आगे-असल किरदार' की थीम पर आयोजित इस सत्र में विद्या ने तमाम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों की खुशहाली के लिए हैपी सिलेजेस थीम जो पत्रिका ने तैयार की है, वह बेहद शानदार है। गांव व शहरों में खुशहाली बेहद जरूरी है, अखबार व सिनेमा जगत की भी इसमें अहम भूमिका रही है। अखबार के माध्यम से लोगों को नई जानकारियां प्राप्त होती हैं तो वहीं सिनेमा भी समाज को आइना दिखाता है। विद्या के मुताबिक घर में व समाज में खुशहाली के लिए महिलाएं भी अहम भूमिका निभाती हैं। बॉलीवुड में भी अब ट्रेंड बदल रहा है। यही कारण है कि वुमेन सेंट्रिक फिल्में काफी बननेे लगी हैं। वहीं अपनी अच्छी हिंदी के बारे में उन्होंने कहा कि वह बचपन में जोर-जोर से अखबार पढ़ती थीं। ऐसा करने से उनकी हिंदी में काफी सुधार आया।