29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cillages में खुशहाली जरूरी: विद्या बालन

#PatrikaKeyNoteLukcnow में बोलीं विद्या बालन

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Nov 13, 2016

vidya

vidya

लखनऊ.
कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर अच्छा लगता है। ऐसा ही शब्द है 'हैप्पी सिलेजेस' जो कि पत्रिका कीनोट लखनऊ की थीम थी। यह कहना था एक्ट्रेस विद्या बालन का जिन्होंने रविवार को इस कार्यक्रम में शिरकत की। पर्दे के आगे-असल किरदार' की थीम पर आयोजित इस सत्र में विद्या ने तमाम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों की खुशहाली के लिए हैपी सिलेजेस थीम जो पत्रिका ने तैयार की है, वह बेहद शानदार है। गांव व शहरों में खुशहाली बेहद जरूरी है, अखबार व सिनेमा जगत की भी इसमें अहम भूमिका रही है। अखबार के माध्यम से लोगों को नई जानकारियां प्राप्त होती हैं तो वहीं सिनेमा भी समाज को आइना दिखाता है। विद्या के मुताबिक घर में व समाज में खुशहाली के लिए महिलाएं भी अहम भूमिका निभाती हैं। बॉलीवुड में भी अब ट्रेंड बदल रहा है। यही कारण है कि वुमेन सेंट्रिक फिल्में काफी बननेे लगी हैं। वहीं अपनी अच्छी हिंदी के बारे में उन्होंने कहा कि वह बचपन में जोर-जोर से अखबार पढ़ती थीं। ऐसा करने से उनकी हिंदी में काफी सुधार आया।




विद्या के मुताबिक इन दिनों कई बड़े पर्दे के एक्टर टीवी पर आ रहे हैं जबकि उन्होंने तो अपने करियर की शुरुआत ही छोटे पर्दे से की थी। उन्होंंने सीरियल हम पांच में राधिका का किरदार निभाया था। उनके मुताबिक टीवी का कनेक्ट हर घर में है। छोटे पर्दे की ताकत लगातार बढ़ी है। यही कारण है बड़े स्टार भी टीवी पर एक्टिंग करते या शो होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौैरान विद्या ने अपनी खूबसूरती का कारण साड़ी को बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार पांच साल की उम्र में साड़ी पहनी थी। फिर रेखा और शबाना आजमी को देखकर उनका साड़ी के प्रति क्रेज बढ़ता गया।


इस सत्र के दौरान विद्या ने अपनी आने वाली फिल्म कहानी 2 के बारे में भी बताया। इस फिल्म में वह दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader