Weather Alert: यूपी में जोरदार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में यूपी के 69 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
Weather Alert: उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 4 घंटे बाद यूपी के 69 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून 8 जुलाई तक सक्रिय रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखण्ड पर बना लो प्रेशर अब उत्तर प्रदेश पर आ गया है। साथ ही इस सिस्टम से पूर्वोत्तर तक एक ट्रफ उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है।
इस सिस्टम के कारण ही मण्डल के जिलों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं। अनुमान है कि मानसून ट्रफ उत्तर की ओर शिफ्ट होने के साथ ही तराई वाले जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ सकती हैं। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार यूपी के कई जिलों में बीते 24 घंटों में बारिश की गतिविधियां मंद रहने के बाद एक बार फिर से बारिश बढ़ेगी।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। इसी के साथ अब बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्घार्थनगर और इसके आसपास भारी बारिश की संभावना जताई गई है।