20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारिश का कहर जारी, पहाड़ों पर लैंडस्लाइड, मैदानी इलाकों में बाढ़, 7 दिनों तक होगी बरसात

Weather Alert: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम...

लखनऊ

Anand Shukla

Aug 14, 2024

Heavy rain wreaks havoc in Rajasthan in uttrakhand and landslides imd alert heavy rain for 7 days in up

Weather Alert: मानसून की बारिश इस समय पूरे देश में हो रही है। हालांकि, कुछ राज्यों में अभी सामान्य से भी कम बरसात हुई है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश आफत बन गई है। उत्तराखंड में बारिश की वजह से लोगों को जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड में भूस्खलन होने से पहाड़ों का मलवा सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। कई जगहों पर बूंदाबादी हो रही तो कई जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल रही है। भले ही बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया है लेकिन यह बारिश स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त से 16 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।

पिछले 2 दिनों से कई इलाकों में हो रही है बारिश

मानसून के आने के बाद से ही पहाड़ों से लेकर मैदान तक कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं। बीते 2- दिनों से दिल्ली- एनसीआर, लखनऊ समेत कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दो- तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 24 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसमविभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें:“अब्दुल हमीद, मैं एक दिन तुम्हारी कहानी सारी दुनिया को सुनाउंगी…'' कौन थे पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने वाले ये योद्धा?

पिछले 24 घंटे में 7.2 मिमी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में यूपी में अनुमानित बारिश 10.2 के सापेक्ष 7.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 29% कम है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 11.6 के सापेक्ष 8.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 29% कम है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.4 के सापेक्ष 7.3 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 13% कम है।