
UP Weather News : मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को चक्रवातीय हवा का साथ मिला तो उसने देश के पश्चिमी हिस्से के मौसम को बदल दिया है। इससे यहां 40 डिग्री सेल्सियस पार जा चुका तापमान गिरकर 35 हो गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी पांच दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा पिछले 20 सालों में पहली बार हुआ है। इससे पहले अप्रैल 2003 में ऐसे उतार-चढ़ाव आए थे। उस दौरान भी बारिश होने के साथ ही ओले पड़े थे। इस बार अपैल महीना बीतने में अभी तीन दिन बाकी हैं। लेकिन यूपी में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। अप्रैल 2003 के मुकाबले इस बार 18 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार चक्रवाती हवाओं और पिश्चमी विक्षोभ की सक्रियता दो मई तक जारी रहेगी। डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले दस सालों में अप्रैल में बारिश जरूर हुई है, लेकिन बार-बार और इतनी ज्यादा कभी नहीं हुई है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार ईरान और इराक से चलकर पाकिस्तान पहुंचा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके चलते रविवार से पूरे उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पूरे मई भर यूपी में मौसम सुहाना बना रह सकता है।
Published on:
30 Apr 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
