
उत्तर प्रदेश का मौसम अपडेट
Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में भी छुटपुट बारिश हुई। छुटपुट बारिश से एक और जहां जनता को गर्मी से राहत मिली वहीं बाद में हुई उमस ने परेशानी खड़ी कर दी। मौसम विभाग की मानें तो इस बार कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस बीच कई जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जाहिर की है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जालौन व उसके आसपास में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में जारी किया गया डबल अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्त्ती और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, जालौन, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी और इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
27 Jul 2023 08:18 am
Published on:
27 Jul 2023 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
