UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार गर्म रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार तक बारिश होने की कम सम्भावना है लेकिन सोमवार से मौसम करवट लेने वाला है।
रविवार तक मौसम गर्म, सोमवार से बरसेंगे बदरा
उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम करवट बदल रहा है। पिछले तीन दिन से बारिश न होने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। अब तक रुक-रुककर या कहीं-कहीं तेज बारिश हो रही थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है।
मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश के मुताबिक, रविवार को हल्की बरसात होगी। सोमवार से प्रदेशभर में फिर से बहुत अच्छी बारिश के आसार दिख रहे हैं। अगले सप्ताह मानसून जमकर बरसेगा लेकिन शुक्रवार और शनिवार को गर्मी और तेज उमस परेशान कर सकती है।
कहीं कहीं हो सकती छिटपुट है बारिश:
पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आगमी तीन दिनों तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी में सिर्फ एक दो जगह पर ही बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले दो सप्ताह तक तेज और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वांचल के साथ पश्चिम के ज्यादातर जिलों में अगले सप्ताह अच्छी बारिश की संभावना नजर आ रही है।