Rainfall Forecast: राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर आईएमडी ने 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है।
Rainfall Forecast: उत्तर भारत में पिछले दिनों मानसून पर ब्रेक लग गया था। हालांकि, एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में यूपी, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहे। इसके अलावा कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली। जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भीषण बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
जी-20 समिट के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 8 सितंबर को भी बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर आईएमडी ने 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने समिट को लेकर अलग से वेबसाइट पर स्पेशल पेज तैयार किया है, जिस पर लगातार विशेष बुलेटिन जारी किया जाएगा। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहने वाला है।
यूपी का मौसम कैसा रहेगा?
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 12 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: यूपी के मौसम का मिजाज बदला, 17 तक बारिश होने की संभावना, जानें अपने शहर का हाल