Lucknow News: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी सरकार के खिलाफ व्यापक माहौल रहा है।
यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनावों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतदान किया है।
अपनी करारी हार से बौखलाई बीजेपी अब सत्ता बल से चुनाव परिणामों को प्रभावित कर जनादेश को बदलने की साजिश कर रही है।
नगर निकाय के चुनाव देश का सबसे बड़ा निकाय चुनाव है: पटेल
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को समाजवादी विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ मनोज पाण्डेय के साथ पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए बोला कि प्रदेश में हुए नगर निकाय के चुनाव देश का सबसे बड़ा निकाय चुनाव है।
इन चुनावों में बीजेपी सरकार के खिलाफ व्यापक माहौल रहा है
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी सरकार के खिलाफ व्यापक माहौल रहा है। भाजपा के तमाम मंत्री, नेताओं ने भ्रामक प्रचार किया। मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने सेटिंग करके यह दिखाने की कोशिश की है कि ऐसा लगे कि शहरी निकायों में लोग समाजवादी पार्टी को पसंद नहीं कर रहे हैं।
मतदान प्रतिशत कम कराने की रणनीति पर काम किया
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी ने जनता से छल किया। पहले चरण में भाजपा के पिछड़ने के बाद दूसरे चरण में मुख्यमंत्री द्वारा मतदान प्रभावित करने के लिए ही मतदान प्रतिशत कम कराने की रणनीति पर काम किया गया।