
हमारे कार्यकताओं ने भी उसके कोट को चिंदी-चिंदी कर दिया-स्वामी प्रसाद
UP POLITICS: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़े वर्ग के महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील के भेष में आए एक युवक ने उस समय जूता फेंका। हालांकि, जूता स्वामी प्रसाद को नहीं लगा। घटना से गुस्साए स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को दौड़ाकर पीटा। जूता फेंकने वाला आकाश सैनी सैरपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर उस पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की। वह फायरिंग करने के मामले में पिछले साल भी जेल भेजा गया था। वह एक मंदिर में रहकर पूजा पाठ करता है।
सपा नेतृत्व ने इसे भाजपा नेताओं की साजिश बताते हुए पिछड़े समाज के लोगों को इससे सावधान रहने की नसीहत दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले करीब 12:30 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वह हॉल में प्रवेश करने वाले ही थे कि एकाएक एक युवक ने सामने आकर उनके ऊपर जूता फेंक दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। जूता फेंकने वाला युवक लखनऊ का आकाश सैनी निकला।
हमारे कार्यकताओं ने भी उसके कोट को चिंदी-चिंदी कर दिया-स्वामी प्रसाद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दलितों और पिछड़ों की हकों की बात करने के कारण ही धर्म के ठेकेदार उनकी हत्या की सुपारी दे रहे हैं। लेकिन, इससे वह डरने वाले नहीं हैं। स्वामी प्रसाद ने कहा कि आज उनके साथ जो घटना हुई, उसे भाजपा से जुड़े एक बड़े वकील के जूनियर ने अंजाम दिया है। लेकिन, हमारे कार्यकताओं ने भी उसके कोट को चिंदी-चिंदी कर दिया।
Published on:
22 Aug 2023 12:38 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
