30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ मेयर सीट के लिए BJP के दो मंत्रियों की पत्नीयां रेस में, जाने किसे मिलेगा टिकट

UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ के मेयर पद के टिकट के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम का आवेदन महानगर कार्यालय में आ चुका हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

Apr 12, 2023

bjp_2.jpg

BJP Flag

नगर निकाय चुनाव के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी में टिकट के लिए होड़ मच गया है। लखनऊ में मेयर की टिकट के लिए सरकार के दो मंत्री भी दांवेदारी कर रहे हैं। इनमें पहला नाम उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तो दूसरा नाम पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का हैं। दोनों मंत्री अपनी-अपनी पत्नीयों के लिए टिकट मांग रहे हैं। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की पुत्रवधू अलका दास के अलावा बीजेपी में महापौर के टिकट के लिए कई महिलाएं दावेदार बताई जा रही है।

मेयर की टिकट के लिए दो मंत्रियों की पत्नीयां रेस में
लखनऊ की मेयर सीट के लिए भाजपा से टिकट मांगने वालों में सरकार के दो मंत्री भी शामिल हैं। इनमें से पहला नाम उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हैं, जो अपनी पत्नी नम्रता पाठक के लिए टिकट मांग रहे हैं। दूसरा नाम प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का है जो अपनी पत्नी जय लक्ष्मी शर्मा के लिए टिकट मांग रहे हैं।

बता दें कि दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री बनने से पहले लखनऊ के मेयर थे। योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने मेयर पद से इस्तीफा दिया था।

1 दर्जन से ज्यादा लोगों ने की दांवेदारी
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से महापौर पद के टिकट के लिए बृजेश पाठक और दिनेश शर्मा की पत्नीयों के अलावा पूर्व विधान परिषद सदस्य विंध्यवासिनी कुमार की बेटी ज्योतसना श्रीवास्तव लंबे समय से संगठन के लिए काम कर चुकी रंजना अग्निहोत्री, नीवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्र वधू रेशु भाटिया, पूर्वव मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की पुत्रवधू अलका दास के साथ ही करीब एक दर्जन नाम के आवेदन महानगर कार्यालय में आ चुके हैं।

लखनऊ मेयर की सीट पर 1995 से है भाजपा का कब्जा
लखनऊ मेयर की सीट के लिए ऐसे ही पार्टी के दो मंत्री दांवेदारी नहीं कर रहे हैं। इसेक पीछे सबसे बड़ा कारण है BJP का लखनऊ के मेयर सीट पर कब्जा पार्टी 1995 से लेकर अब तक एक भी चुनाव नहीं हारी है। BJP से टिकट मिलने को एक तरह से जीत की गांरटी मानी जाती है। इसलिए यहां दो मंत्री जोर आजमाइश कर रहे है।


पार्टी कर रही मंथन
लखनऊ मेयर के सीट की अहमीयत पार्टी अच्छी तरह से जानती है। इसलिए वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहती। पार्टी आलाकमान ने लखनऊ के चुनाव प्रभारी और संगठन के लोगों से उम्मीदवारों का फीडबैक लिया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी जल्द ही नाम का ऐलान कर सकती है।

Story Loader