World Cup-2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट के वर्ल्ड कप मैचों के महंगे टिकटों का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है।
विपुल त्रिपाठी ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकटों के कीमतों के निर्धारण में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने ICC और BCCI सहित स्टेडियम एसोसिएशन और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन को याचिका की प्रति देने के आदेश दिए हैं।
3250 रुपए की न्यूनतक कीमत पर बेचे जा रहे हैं टिकट
विपुल त्रिपाठी की याचिका पर न्यायमूर्ति एआर मसूदी, न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने आदेश पारित किया। याचिका में कहा गया है कि इकाना स्टेडियम में होने वाले कुछ मैचों के टिकट 499 रुपए से हैं। जबकि कुछ 3250 रुपए की न्यूनतम कीमत पर बेचे जा रहे हैं। टिकटों की कीमतें तय करने में पारदर्शिता नहीं बरती गई है। याचिका का विरोध करते हुए केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि आईसीसी, बीसीसीआई और स्टेडियम एसोसिएशन निजी पार्टी हैं, जिन पर सरकार का नियंत्रण नहीं है।